Reasoning Quiz

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ सात मित्र अर्थात M, N, P, A, B, C और D है. इनमे से सभी बहुदेशीय कंपनी में काम करते है. इनमे से सभी को अलग-अलग रंग पसंद है अर्थात नीला, हरा, लाल, काला, पीला, भूरा और गुलाबी परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इन सभी का अलग-अलग वार्षिक वेतन है परन्तु किसी भी दो व्यक्ति का समान वेतन नहीं है.

वह व्यक्ति जिसे सबसे अधिक वेतन प्राप्त होता है नीला रंग पसंद करता है. C को भूरा रंग पसंद है. D को गुलाबी रंग पसंद है और उसका वेतन M के वेतन से आधा गुना है. A को लाल रंग पसंद है और उसका वेतन P के वेतन का आधा है, जोकि नीला रंग पसंद नहीं करता है. B को हरा रंग पसंद है और
उसका वेतन P के वेतन से 1 लाख कम है. N और D के वेतन का अंतर 1 लाख है. N और P को नीला रंग पसंद नहीं है. P को पीला रंग पसंद है. वह व्यक्ति जिसे भूरा रंग पसंद है उसका वेतन और काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के वेतन के बीच का अंतर 0.5 लाख है. C वार्षिक रूप से 1 लाख कमाता है. A का वेतन, काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति से 0.5 लाख अधिक है. वह व्यक्ति जो हरा रंग पसंद करता है वह वार्षिक रूप से 3 लाख वेतन प्राप्त करता है. C सबसे कम वार्षिक वेतन प्राप्त करता है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक वेतन प्राप्त करता है?
(a) A
(b) P
(c) B
(d) M
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन वार्षिक वेतन के रूप में 1.5 लाख कमाता है?
(a) M
(b) N
(c) A
(d) D
(e) इनमे से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन दूसरा सबसे कम वेतन प्राप्त करता है?
(a) C
(b) N
(c) A
(d) M
(e) D

Q4. निम्नलिखित में से कौन 4 लाख वार्षिक रूप से वेतन प्राप्त करता है?
(a) M
(b) N
(c) A
(d) B
(e) P

Q5. निम्नलिखित में से किसे काला रंग पसंद है?
(a) M
(b) N
(c) A
(d) D
(e) B


Directions (1-5):

S1.Ans.(d)
Sol.

S2.Ans.(b)
Sol.

S3.Ans.(b)
Sol.

S4.Ans.(e)
Sol.

S5.Ans.(b)
Sol.

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘The Ministry of Urban’ को ‘9@N 8#G 6@L 18#F’ लिखा गया है.
‘National agreement Transport’ को ‘18#G 7#Z 1@M ’ लिखा गया है.
‘Public Investment Board’ को ‘14@R 21@K 15#Y ’ लिखा गया है.

Q6. ‘Beard’ के लिए क्या कोड है?
(a) 5@Y
(b) 6@Y
(c) 5#Y
(d) 6#Y
(e) इनमे से कोई नहीं

Q7. ‘coalition’ के लिए क्या कोड है?
(a) 15#X
(b) 14#X
(c) 15@X
 (d) 5#X
(e) 20@X

Q8. ‘prohibit’ के लिए क्या कोड है?
(a) 18@P
(b) 18#K
(c) 18@Y
(d) 18@K
(e) इनमे से कोई नहीं

Q9. यदि ‘National Board’ के लिए ‘15#Y 1@M’ कोड़ है तो ‘National Highway’ के लिए क्या कोड़ प्रयुक्त होगा?
(a) 9@S 1@M
(b) 9#S  1@M
(c) 9@D 1@M
(d) 9#N 1@M
(e) इनमे से कोई नहीं

Q10. Laptop के लिए क्या कोड है?
(a) 1@L
(b) 1#L
(c) 1@N
(d) 1#O
(e) 1@O



Directions (6-10):


S6.Ans.(c)
Sol.

S7.Ans.(a)
Sol.

S8.Ans.(d)
Sol.

S9.Ans.(b)
Sol.

S10.Ans.(e)
Sol.

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन (A)और (B) दिए गए है. यह कथन या तो स्वतन्त्र कारण हो सकते है या स्वतन्त्र कारण या सामान्य कारण के प्रभाव हो सकते है. इनमे से एक कथन दुसरे कथन का प्रभाव हो सकता है. दोनों कथनों का अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा विकल्प दिए गए कथनों के संबंधो को दर्शाता है.
उत्तर दीजिये
(a) यदि कथन (A) कारण है और कथन (B) प्रभाव है.
(b) यदि कथन (B) कारण है और कथन (A) प्रभाव है.
(c) यदि दोनों कथन (A) और (B) स्वतंत्र कारण है.
(d) यदि दोनों कथन (A) और (B) स्वतंत्र कारण के प्रभाव है.
(e) यदि दोनों कथन (A)और (B) सामान्य कारण के प्रभाव है.

Q11. A. राज्य सरकार ने टीवी पर कुछ मूवी चैनलों के प्रसारण पर तत्काल प्रतिबंध का आदेश दिया है.
B. कुछ सामाजिक कार्यकर्ता एक साथ आए हैं और टेलीविजन पर 'Adult' फिल्में प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

Q12. A. सरकार ने सभी महत्वपूर्ण स्थानों और विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा जांच को कड़ा कर दिया है.
B. आतंकवादी हमलों की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ रही हैं.

Q13. A. देश में कई महामारियों का प्रकोप है.
B. देश के अधिकांश हिस्सों में पिछले वर्षो की तुलना में बाढ़ की स्थिति सबसे खराब थी.

Q14. I. पिछले कुछ हफ्तों के दौरान सब्जियों की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है.
II. सरकार ने एक महीने पहले पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में कमी की थी.

Q15. I. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को मानसून के दौरान उबला हुआ और फ़िल्टर्ड पानी पीने और स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी है.
II. स्वास्थ्य विभाग ने नागरिक अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे मानसून के दौरान पर्याप्त दवाओं के साथ स्वयं को तैयार करें.

Directions (11-15):

S11. Ans.(b)
Sol. The pressure of the social activists has led to the banning.

S12. Ans.(b)
Sol. The large number of terrorist attacks has led to tightened security checks.

S13. Ans.(b)
Sol. The flood has led to epidemics.

S14. Ans.(d)
Sol. From the given two statement I and II, it is clear that there is no connection between the two events mentioned in both the statements.
Therefore, both the statements I and II are effects of independent causes.

S15. Ans.(e)
Sol. From the given two statement I and II, it is clear that both statements are effects of a common cause is the fear of outbreak of diseases during monsoon.
Therefore, both the statements I and II are effects of a common causes.




ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..