Current Affairs : 30-11-2018

राष्ट्रीय

  • इसरो ने आंध्र प्रदेश के इस सेंटर से PSLV सी-43 की मदद से हाइपरस्‍पेक्‍ट्रल इमेजिंग सैटलाइट (HySIS) लांच किया - सतीश धवन स्पेस सेंटर
  • आपातकालीन प्रतिक्रिया समर्थन प्रणाली (ईआरएसएस) को क्रियान्वित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है -हिमाचल
  • भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2018 में इस फिल्म ने प्रतिष्ठित स्वर्ण मयूर पुरस्कार जीता है -डोनबास
  • सरकार की इस पहल के तहत स्कूल के छात्रों को 22 भारतीय भाषाओं से अवगत कराया जाएगा  -भाषा संगम
अंतर्राष्ट्रीय
  • इस देश की राजधानी नैरोबी में पहले सस्टेनेबल ब्लू इकोनॉमी सम्मेलन का आयोजन किया गया -केन्या
  • भारत और इस देश ने निर्यात के लिए स्वच्छता और निरीक्षण आवश्यकताओं पर एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए -चीन
  • भारत-यूनाइटेड किंगडम अभ्यास KONKAN-18 भारत के इस राज्य में आयोजित किया गया -गोवा
बैंकिंग
  • इस बैंक ने कुछ चुनिंदा परिपक्वता अवधि के लिए सावधि जमा या एफडी दरों में वृद्धि कर 6.7% की तुलना में 6.8% कर दिया है -SBI
  • शाखा की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा बैंक है -SBI
खेल
  • इस खिलाड़ी ने पुर्तगाल जूनियर एंड कैडेट ओपन में सिंगल्स और डबल्स ईवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया -मानव टक्कर
  • टोकियो ओलंपिक क्वालिफायर एशियाई वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप की मेजबानी भारत की जगह ये देश करेगा -चीन
व्यक्ति विशेष
  • इन्हें UPSC के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया -अरविंद सक्सेना
  • एलजी ने मोबाइल बिजनेस प्रेसिडेंट के रूप में इनकी नियुक्ति की -ब्रायन क्वांस
  • इन्हें सर्वोच्च फ्रेंच नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया -अजीम प्रेमजी
सामान्य ज्ञान
  • केन्या की राजधानी का नाम है -नैरोबी
  • मानव टक्कर इस खेल से सम्बंधित है -टेबल टेनिस
x
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..