Current Affairs : 10-09-2018

राष्ट्रीय
·         भारत के इस शहर में 14-15 जनवरी, 2019 को विश्‍व खाद्य सुपर मार्केट इंडसफूड-II का आयोजन किया जाना है -ग्रेटर नोएडा
·         भारत और इस देश ने मोबिलाइज योर सिटी’ (एमवाईसी) कार्यक्रम क्रियान्‍वयन समझौता पर हस्‍ताक्षर किए -फ्रांस
अंतर्राष्ट्रीय
·         अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस इस दिन मनाया जाता है -8 सितम्बर
·         ओशन क्लीनअप' अभियान इस तिथि को शुरू किया गया -8 सितम्बर
बैंकिंग
·         एक संसदीय समिति ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाकर इतने साल करने की सिफारिश की है -70
·         इस बैंक की प्रबंध निदेशक एवं CEO ____ को आचार संहिता का अनुपालन नहीं करने एवं हितों के टकराव के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है -चंदा कोछड़
खेल
·         इंडिया ब्लू ने इस टीम को पारी और 187 रनों से हराकर दिलीप ट्रॉफी अपने नाम की -इंडिया रेड
·         आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में जूनियर 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक इस खिलाड़ी ने जीता -हृदय हजारिका
·         आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में जूनियर 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में इस देश की महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता -भारत
व्यक्ति विशेष
·         भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भारतीय मुक्केबाज__ को दो वर्ष तक के लिए अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में पदभार दिया है - एमसी मैरी कॉम
·         असम सरकार ने एशियाई खेलों के पदक विजेता ___ को राज्य के खेल राजदूत के रूप में नियुक्त किया -हिमा दास
सामान्य ज्ञान
·         यूनेस्को ने नवंबर 1966 में, 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में घोषित किया था, यूनेस्को का मुख्यालय यहाँ है -पेरिस (फ्रांस)
·         चंदा कोछड़ इस बैंक की प्रबंध निदेशक एवं CEO हैं -ICICI बैंक


ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..