Current Affairs : 28-31/07/2018

राष्ट्रीय

  • दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादकता के मामले में ___ सबसे ऊपर है -भारत
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 जुलाई 2018 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में ___ रुपये की विभिन्न परियोजनाएं शुरू की -60,000 करोड़
  • 2018 में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा मेघालय दूध मिशन के लिए ____ राशि घोषित की गई है -215 करोड़
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएई) के तहत भारत सरकार ने _________ तक 20 मिलियन किफायती घरों का निर्माण करने का लक्ष्य निर्धारित किया -31 मार्च 2022
  • गहन संरक्षण प्रयासों के कारण प्रतिष्ठित मुदुमलालाई टाइगर रिजर्व में बाघ की आबादी 30 से बढ़कर 60 हो गई है। मुदुमलालाई टाइगर रिजर्व इस राज्य में है -तमिलनाडु
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लखनऊ में ____रुपये की लागत की परियोजनाओं की शुरुआत की -60 हजार करोड़
  • असम के मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि केन्‍द्र भारत और इस देश के सीमा पर चार लेन के राजमार्ग के निर्माण पर सिद्धांत रूप से सहमत हुआ है -भूटान
  • केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी.नड्डा ने ___ में 'राष्ट्रीय विषाणु हेपेटाइटिस' नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत की -नई दिल्ली
  • सरकार ने चीनी मिलों को सीधे गन्ने के रस या बी - श्रेणी के शीरा (बी- मोलासेस) से एथेनॉल बनाने की अनुमति देने के निर्णय को अधिसूचित कर दिया है, इस संबंध में गन्ना नियंत्रण आदेश ___ को संशोधित किया गया है -1966
  • रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 27 जुलाई 2018 को रेलवे में भ्रष्टाचार समाप्त करने के उद्देश्य से नई दिल्ली में '___' कार्यक्रम का शुभारंभ किया -मिशन सत्यनिष्ठ

अंतर्राष्ट्रीय

  • __ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे -इमरान खान
  • ग्लोबल टाइगर डे, जिसे टाइगर डे भी कहा जाता है, बाघ संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए एक वार्षिक उत्सव है। यह इस दिन आयोजित किया जाता है -29 जुलाई
  • पाकिस्तान में चुने गए नए प्रधानमंत्री 14 अगस्त को शपथ लेंगे - इमरान खान
  • 29 जुलाई को ___ दिवस मनाया गया। यह दिवस हर वर्ष 29 जुलाई को बाघ संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है -अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस
  • ___ एशिया-प्रशांत के सबसे बड़े वायुसेना अभ्यास 'पिच ब्लैक-2018' की मेजबानी कर रहा है -ऑस्ट्रेलिया
  • पाकिस्‍तान के नेशनल असेंबली चुनाव में इमरान अहमद खान नियाजी की पार्टी ___ ने जीत दर्ज की -पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ

बैंकिंग

  • विश्व बैंक का मुख्यालय यहाँ है -वाशिंगटन डी. सी.
  • ग्रामीण क्षेत्र के बहुसंख्य लोग ऋण की आवश्यकता को पूरा करने के लिए __ के पास जाते हैं -साहूकार
  • 'इंपीरियल बैंक' पहले इस बैंक का नाम था -स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का
  • बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) विधेयक ___ में पारित हुआ1999
  • पंजाब नैशनल बैंक में 14 हजार करोड़ रुपए के घोटाले के आरोपी और गीतांजलि जेम्स के प्रमुख ___ ने एंटीगुआ की नागरिकता हासिल कर ली है -मेहुल चोकसी
  • बैंक खाते में पैसा नहीं होने के बावजूद चेक जारी करने वालों के लिए एक ऐसा विधेयक पारित किया गया, जिसके प्रावधान के तहत चेक बाउंस के आरोपी को इसकी राशि का 20 प्रतिशत अदालत में अंतरिम मुआवजे के तौर पर जमा कराना होगा। विधेयक में चेक बाउंस मामलों के दोषियों को ___ साल तक की सजा का प्रावधान है -दो

विज्ञान

  • रेडियो एक्टिविटी की खोज इन्होने की - हेनरी बेकुरेल
  • समुद्र की गहराई नापने की इकाई है - फैदम

व्यक्ति विशेष

  • पाकिस्तान में हुई आम चुनाव की मतगणना में सिंध प्रांत से __ संसद पहुंचने वाले पहले हिंदू उम्मीदवार बने हैं -महेश कुमार मलानी
  • मेघालय के राज्यपाल ___ ने कहा कि मेघालय मिल्क व्यापक है, इसमें आवश्यक घटकों के साथ चुनिंदा गायों और स्वदेशी मवेशियों के विकास को शामिल किया गया है -गंगा प्रसाद
  • दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला __ का हाल ही में निधन हो गया -शियो मियाको (Chiyo Miyako)

खेल

  • पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन __ ने 29 जुलाई 2018 को रूस ओपन टूर सुपर 100 बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया - सौरभ वर्मा
  • रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली ___ ने कनाडा की काइली मासे के रिकॉर्ड को तोड़ते (58. 10 सेकंड) हुए नया विश्व रिकॉर्ड (58. 00 सेकंड) बना डाला -कैथलीन बेकर
  • वेस्टइंडीज के ओपनर __ ने वन डे क्रिकेट में शाहिद अफरीदी के 476 इंटरनेशनल छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली -क्रिस गेल
  • बजरंग पुणिया इस खेल से जुड़े हैं –कुश्ती
  • भारत के ___ ने रशियन ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीत ली है -सौरभ वर्मा
  • रशियन ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन यहाँ किया गया था -रूस के व्‍लादीवोस्‍तोक में
  • भारतीय ____ टीम ने ताजा जारी हुई विश्व रैंकिंग में पहली बार पहले स्थान को पाया - महिला कंपाउंड तीरंदाजी
  • महिला हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है -लंदन

सामान्य ज्ञान

  • एनसीडीसी का पूरा नाम है -राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम
  • राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत एक वैधानिक निगम है। यह __ वर्ष में स्थापित की गयी थी -1963
  • केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री का नाम है -राधामोहन सिंह
  • केन्‍द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री ___ ने मेघालय के शिलॉन्ग में जैव-संसाधन और स्‍थायी विकास संस्थान का उद्घाटन किया -डा. हर्षवर्धन
  • विश्व हेपेटाइटिस दिवस ___ को मनाया जाता है -28 जुलाई
  • एआईएमटीसी द्वारा केंद्र और राज्‍य सरकार द्वारा डीजल पर लगने वाले टैक्‍स को हटाने की मांग को लेकर यह हड़ताल खत्म हो गयी है। एआईएमटीसी का पूरा नाम है -ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..