Current Affairs : 26-07-2018

राष्ट्रीय

  • पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा घोषित कार्यक्रम हाल ही में तीन राज्यों (उत्तर प्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र) में लांच किया गया -स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 (एसएसजी 2018)
  • ____ विधानसभा में मद्य निषेध 2016 कानून में संशोधन की स्वीकृति मिल गई - बिहार
  • सरकार ने मॉब लिंचिंग को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय ___ की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया -गृह सचिव

अंतर्राष्ट्रीय

  • इस देश ____ ने अपने रॉकेट लॉन्च साइट को खत्म करना शुरू किया - उत्तरी कोरिया
  • सीमा हाटों पर भारत-बांग्‍लादेश संयुक्‍त समिति की पहली बैठक यहाँ हुई -अगरतला (त्रिपुरा)
  • 10वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन ____ हो रहा है -जोहानिसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका)

बैंकिंग

  • फंसे हुए ऋणों की समस्या को तेजी से हल करने के लिए ____ और वित्तीय संस्थानों के बीच समझौता किया गया - बैकों
  • इंटरक्रेडिटर समझौता ____ परियोजना का हिस्सा है - सशक्त परियोजना
  • इंटर क्रेडिटर एग्रीमेंट, वित्तीय संस्थानों और ___ के बीच का एक समझौता है,जिसके तहत खराब ऋण में सुधार किया जा सकेगा - बैंकों

खेल

  • 12 ओलंपिक पदक विजेता अमेरिकी स्विमर ___ पर यूएस एंटी डोपिंग एजेंसी ने 14 महीने का प्रतिबंध लगा दिया है -रयान लोचटे
  • भारतीय फुटबॉल कप्तान ___ को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने 22 जुलाई 2018 को अपना साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना -सुनील छेत्री

व्यक्ति विशेष

  • पाकिस्तान के उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनीं ___ -सैयदा ताहिरा
  • फंसे हुए ऋणों की समस्या को तेजी से हल करने के लिए एक समझौता किया गया, यह समझौता पंजाब नेशनल बैंक के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष ___ की अगुआई वाली समिति द्वारा प्रस्तावित था -सुनील मेहता
  • पाकिस्तान के बलूचिस्तान उच्च न्यायालय में पहली महिला मुख्य न्यायाधीश चुनी गयी हैं, यह ____ की जगह लेंगी -मुहम्म्द नूर मेसकानजई

सामान्य ज्ञान

  • रवांडा और भारत के बीच 23 जुलाई को कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए, रवांडा के राष्ट्रपति का नाम है -पॉल कागाम
  • आईसीए का पूरा नाम है -inter-creditor agreement
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..