Current Affairs : 25-07-2018

राष्ट्रीय

  • ____ सरकार ने एक बार फिर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) को पदोन्नति में आरक्षण देने का फैसला किया है -बिहार
  • भारत के सुप्रीम कोर्ट ने नशीली दवाओं के खतरे से निपटने के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना तैयार करने के लिए ___ संस्थान को कहा - एम्स
  • 'मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन' (एमएईएफ) ने स्कूली लड़कियों के लिए चलाई जाने वाली अपनी '____ योजना' के कुल बजट में बढ़ोतरी करने के फैसला लिया है - बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना

अंतर्राष्ट्रीय

  • अमेरिका और इस देश के बीच आपसी मतभेदों को दूर करने के लिए क़तर में बैठक का आयोजन किया गया -तालिबान
  • टोक्यो 2020 पैरालैम्पिक मैस्कॉट को ___ नाम दिया गया है –सोमेती

बैंकिंग

  • ___ जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ हैं -अजय कंवाल
  • जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक का पंजीकृत कार्यालय ___ राज्य में है - बेंगलुरु, कर्नाटक

खेल

  • नई दिल्ली में आयोजित जूनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2018 में शीर्ष पर यह देश रहा –ईरान
  • कॉमनवेल्थ गेम्स में राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करने वाले भारतीय एथलीट मोहम्मद अनास ने 21 जुलाई 2018 को अपना ही रिकॉर्ड (45.31 सेकेंड) को तोड़ दिया है। अनास ने ___ सेकेंड का समय निकाला -45.24
  • लागोस इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2018 में इनकी जोड़ी ने पुरुष युगल खिताब जीता -मनु अत्री और सुमित रेड्डी
  • लागोस इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2018 का आयोजन इस देश में किया गया -नाइजीरिया
  • बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में इस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता -लक्ष्य सेन
  • बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन किया गया -जकार्ता

व्यक्ति विशेष

  • भारत के राष्ट्रीय 400 मीटर दौड़ में वर्तमान रिकॉर्ड धारक __ हैं -मोहम्मद अनास
  • 18वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय कुश्ती संघ (डब्लूएफआई) के अध्यक्ष के रूप में इन्हे नियुक्त गया है -बृज भूषण सरन सिंह

सामान्य ज्ञान

  • नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस (एनएमआईडी) हर साल दिन इस दिन मनाया जाता है -18 जुलाई
  • एम्स का पूरा नाम है -अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
  • 'मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन’ (एमएईएफ), ___ मंत्रालय के अधीनस्थ संगठन है -अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..