Current Affairs : 06-07-2018


राष्ट्रीय
·        500 करोड़ रुपये से अधिक के एनपीए मामलों से निपटने के लिए एक परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी / वैकल्पिक निवेश निधि (एआईएफ) द्वारा स्टीयरिंग समितियों की सिफारिश इस पैनल के तहत की गयी -सुनील मेहता-पैनल
·        जयंत गणपत नादकर्णी जिनका हाल ही में निधन हो गया ______ के
चीफ थे - नौसेना
·        अन्नपूर्णा दूध योजना राज्य में शुरू की गयी -नई दिल्ली
·        ----- जनगणना के दौरान एकत्रित डेटा इलेक्ट्रॉनिक रूप से संग्रहीत किया जाएगा – 2021
·        भारतीय रुपए का मूल्य 28 जून 2018 को अपने निम्नतम स्तर पर गिरकर एक अमेरिकी डॉलर के परिप्रेक्ष्य में 69.10 रुपए रह गया। इससे पूर्व रुपए ने 68.86 रुपए प्रति डॉलर का अपना निम्नतम स्तर कब छुआ था? - 24 नवम्बर 2016 को
·        मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Advisor - CEA) अरविन्द सुब्रह्मण्यम (Arvind Subramanian) ने निजी कारणों के चलते 20 जून 2018 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह पद कब संभाला था? - 16 अक्टूबर 2014 को
·         किस राज्य के उच्च न्यायालय ने राज्य में पैराग्लाइडिंग, व्हाइट वॉटर राफ्टिंग तथा ऐसे ही अन्य जलीय खेलों पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्देश 18 जून 2018 को दिया तथा राज्य सरकार को इस श्रेणी के खेलों पर एक नीति जारी करने का निर्देश जारी किया? - उत्तराखण्ड (Uttarakhand)
·         किस राज्य सरकार ने जून 2018 के दौरान सूर्यशक्ति किसान योजना (Suryashakti Kisan Yojna) नामक नई सौर-ऊर्जा परियोजना की शुरूआत की जिसके तहत किसानों को विद्युत-ग्रिड से जुड़े सोलर पैनल प्रदान किए जायेंगे? – गुजरात (Gujarat)

बैंकिंग
·        सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) से आम जनता को बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने सरकारी नहीं, बल्कि निजी बैंक को चुना है -एचडीएफसी
·        राष्ट्रीयकृत बैंक को इस नाम से भी जाना जाता है -सरकारी क्षेत्र का बैंक

अंतर्राष्ट्रीय
·        भारत समेत 6 देशों में एपीटीए लागू किया एपीटीए का पूरा नाम है -एशिया पसिफ़िक ट्रेड एग्रीमेंट
·        17वीं विश्व पुलिस और अग्नि खेल का आयोजन किया गया -कैलिफ़ोर्निया, यूएसए
·        2018 की 42वीं विश्व धरोहर समिति की बैठक आयोजित की गयी -बहरीन की राजधानी मनामा में
·        यूनेस्को विरासत बैठक की प्राकृतिक स्थलों पर आधिकारिक सलाहकार निकाय है -कृति संरक्षण (आईयूसीएन) के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ
·        मैक्सिको के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया -लोपेज़ ओब्राडोर
·        कौन सा देश महिलाओं को वाहन चलाने पर लगे प्रतिबन्ध को समाप्त करने वाला दुनिया का अंतिम देश 23 जून 2018 को बना? - सऊदी अरब (Saudi Arabia)
·        किस देश ने अक्टूबर 2018 से देश में गांजे (marijuana) की बिक्री की वैध करने से सम्बन्धित एक कानून 20 जून 2018 को पारित किया? – कनाडा (Canada)

खेल
·        गेंद से छेड़छाड़ करने वाले अपराधियों पर आईसीसी नए नियमों के तहत टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगाएगा - 6 टेस्ट
·        हाल ही में साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट की शुरुआत की गयी है इसका नाम है -विंबलडन 2018

विज्ञान
·        मधुमक्खियों का प्रजनन एवं प्रबंधन कहलाता है -एपीकल्चर
·        कार्य की इकाई है -जूल
·        एक मात्र अम्ल जो स्वर्ण को घोलता है -एक्वा रेजिया

व्यक्ति विशेष
·        भारतीय महिला क्रिकेटर फ़र्ज़ी डिग्री मामलों में फंसी हैं -हरमनप्रीत कौर
·        केंद्र सरकार ने हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में प्रबंध निदेशक नियुक्त किया -अर्जित बसु
·        किन दो कृषि वैज्ञानिकों को वर्ष 2018 के विश्व खाद्य पुरस्कार (World Food Prize) के लिए चयनित किए जाने की घोषणा 25 जून 2018 को की गई? - लॉरेंस हडाड और डॉ. डेविड नबारो

सामान्य ज्ञान
·        दिल्ली में 19 जुलाई तक पेड़ों की कटाई पर एनजीटी ने रोक लगा दी है एनजीटी का पूरा नाम है -नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल
·        पंचवर्षीय योजना को खत्म होने से एक साल पूर्व ही समाप्त कर दिया गया था -पांचवी



ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..