राष्ट्रीय
·
इन्होंने नयी दिल्ली
में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित 5 वें राष्ट्रीय मानक सम्मेलन
में भारतीय राष्ट्रीय मानकीकरण रणनीति (आईएनएसएस) जारी की - सुरेश प्रभु
·
केन्द्रीय मानव संसाधन
मंत्री प्रकाश जावडेकर ने यहाँ पर राष्ट्रीय पठन-पाठन दिवस के अवसर पर भारतीय
राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी लांच की - नई दिल्ली
·
इस संस्थान और अमेजन
इंटरनेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए जिसका उद्देश्य
अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) के शैक्षणिक कार्यक्रम तक पहुंच सुनिश्चित करके
एआई तथा मशीन लर्निंग पर एक क्लाउड रिसर्च लैब की स्थापना में आवश्यक मदद करना
है - आईआईटी-बीएचयू
·
सरकार ने कृषि एवं
मनरेगा से संबंधित नीतिगत दृष्टिकोणों में समन्वय स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्रियों
का एक उप-समूह गठित किया है। इस राज्य के मुख्यमंत्री इसके संयोजक हैं - मध्य प्रदेश
·
इसके द्वारा वर्ष 2018
को दिव्यांग सैनिकों को समर्पित किया गया है - भारतीयसेना
·
रेल मंत्रालय इस राज्य
में पांच नैरो गेज रेल लाइनों को संरक्षित करेगा - गुजरात
·
इस राज्य में बीजेपी ने
महबूबा मुफ्ती सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है - जम्मू-कश्मीर
बैंकिंग
·
इस वित्तीय संस्था ने
सस्ते आवास को प्रोत्साहन देने के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्र में गृह ऋण की
अधिकतम सीमा बढ़ाई - भारतीय रिज़र्व बैंक
·
आईसीआईसीआई
बैंक (ICICI Bank) के निदेशक मण्डल ने 19 जून 2018 को किसे बैंक का मुख्य परिचालन अधिकारी
(COO) नियुक्त किया? - संदीप बक्शी
·
7 ट्रिलियन
रुपए (7 लाख करोड़ रुपए) के बाजार पूँजीकरण (market capitalization) को पार करने वाली
वह पहली भारतीय कम्पनी कौन सी है जिसने जून 2018 के दौरान यह मुकाम हासिल किया? - टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज़ (TCS)
अंतर्राष्ट्रीय
·
इस देश की सीनेट ने
भारत के साथ रक्षा संबधों को बढ़ाने हेतु 716 अरब डॉलर के रक्षा विधेयक को पारित
किया – अमेरिका
·
यह देश संयुक्त राष्ट्र
मानवाधिकार परिषद से बाहर हो गया है – अमेरिका
·
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald
Trump)और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन (Kim Jong-un) की ऐतिहासिक भेंट
12 जून 2018 को किस स्थान पर हुई? - सिंगापुर (Singapore)
·
जून 2018 के दौरान अमेरिका में अनावृत किए गए दुनिया
के सबसे तेज सुपरकम्प्यूटर (Fastest Supercomputer in the World) का क्या नाम है जिसके
द्वारा अमेरिका (US) ने दुनिया के सबसे तेज सुपरकम्प्यूटर का खिताब एक बार फिर हासिल
कर लिया है? –
"समिट" (“Summit”)
व्यक्ति विशेष
·
इन्हें फेमिना मिस
इंडिया 2018 घोषित किया गया है - अनुकृति वास
·
भारत में जन्मीं
किस अधिकारी को अमेरिका की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कम्पनी जनरल मोटर्स (General
Motors) का मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) नामित किया गया जिसके चलते वे वैश्विक ऑटो उद्योग
में इस पद पर पहुँचने वाली पहली महिला बन गई हैं? - दिव्या सूर्यदेवरा (Dhivya Suryadevara)
·
किसने 20 जून 2018 को संघ लोक सेवा आयोग
(UPSC) के कार्यवाहक अध्यक्ष (acting Chairman) का पद संभाला? - अरविन्द सक्सेना (Arvind Saxena)
खेल
·
इस देश की पुरुष
क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाकर एकदिवसीय
क्रिकेट इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बना दिया – इंग्लैंड
·
किस देश की टीम किसी दक्षिण अमेरिकी टीम को फीफा फुटबॉल
विश्व कप में पराजित करने वाली पहली एशियाई टीम 19 जून 2018 को बनी? – जापान (Japan)
सामान्य ज्ञान
·
‘धरोहर गोद लें’ योजना
को पर्यटन मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और इसके द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है
- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
·
सूचना व संचार तकनीक
(एनएमईआरसीटी) के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के तत्वावधान में भारतीय
राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी (एनडीएलआई) इस मंत्रालय की एक परियोजना है - मानव संसाधन विकास मंत्रालय
·
भारतीय राष्ट्रीय
डिजिटल लाइब्रेरी (एनडीएलआई) को इस संस्थान ने विकसित किया है - आईआईटी खड़गपुर
·
विश्व के सबसे ऊंचे पुल
के लिए इस कंपनी ने स्टील की आपूर्ति की – सेल
·
विश्व शरणार्थी दिवस हर
साल इस तारीख को लाखों शरणार्थियों की ताकत, साहस और दृढ़ता मनाने के लिए आयोजित
मनाया जाता है - 20 जून