Current Affairs : 19-06-2018

बैंकिंग तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन गया है जिसके अंतर्गत   बैंकिंग जागरूकता,स्थैतिक जीके और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. आपको शीर्ष घटनाओं से अवगत  कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें आज की प्रमुख घटनाएं दी गई हैं !!


राष्ट्रीय
·        इनकी अध्यक्षता में नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में नीति आयोग की शासी परिषद की चौथी बैठक सम्पन्न हुई - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
·        इस राज्य की सरकार सभी 31 जिलों में बाल सुरक्षा इकाई गठित करेगी - तेलंगाना
·        पिछले वित्त वर्ष (2017-18) में 13 राज्यों के राजकोषीय घाटे में औसतन इतने प्रतिशत की गिरावट आई है - 25%
·        धनुष ने पोखरण में अपने अंतिम परीक्षण को पास किया है। यह है एक - तोप
·        यह राज्य भारत में कैंसर के सस्ते उपचार और मरीजों की देखभाल के लिए कैंसर केयर फाउंडेशन शुरू करने वाला पहला राज्य बनेगा – असम
·         केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मेसर्स एचडीएफसी बैंक लिमिटेड को अधिकतम जिस सीमा तक अतिरिक्त शेयर पूंजी बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है-24,000 करोड़
·         सोलर चरखा मिशन का पहला चरण जितने क्लस्टर में लॉन्च किया जाएगा-50 क्लस्टर
·        डब्ल्यूएचओ के मानकों के मुताबिक भारत के लिए प्रति लीटर पानी में यूरेनियम की मात्रा जितने माइक्रोग्राम तय की गई है-30 माइक्रोग्राम
·        एक अध्ययन के अनुसार समुद्र में कचरे के लिए 10 नदियां जिम्मेदार हैं, इनमें भारत की यह नदी दूसरे स्थान पर है –गंगा

बैंकिंग
·        न्यायमूर्ति बीएन श्रीकृष्णा की अगुआई वाली टीम इस बैंक की सीईओ के खिलाफ आरोपों की जांच करेगी - आईसीआईसीआई बैंक

अंतर्राष्ट्रीय
·        ग्रीनफील्ड परियोजनाओं के लिए एफडीआई प्राप्त करने के मामले में इस देश ने 2017 में भारत को पीछे छोड़ा है – अमेरिका
·        वह देश जिसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने पहले विदेशी प्रतिनिधि कार्यालय का उद्घाटन किया है-वियतनाम
·         सोयाज़-2.1 बी वाहक रॉकेट का उपयोग करके इस देश ने सफलतापूर्वक ग्लोनस-एम पोजिशनिंग उपग्रह लॉन्च किया है – रूस
·        मेसेडोनिया ने हाल ही में अपना नाम बदलकर रखा है - उत्तरी मेसेडोनिया गणराज्य
·        वह देश जिसने भारत के साथ अपने एक द्वीप पर नौसेनिक परियोजना रद्द करने की घोषणा की – सेशेल्स

व्यक्ति विशेष
·        इवान ड्यूक ने इस देश के राष्ट्रपति बनने के लिए चुनाव जीता है – कोलंबिया
·        जिस नासा अंतरिक्ष यात्री ने अंतरिक्ष में अधिकतम समय बिताया है- पेगी व्हिटसन
·        भारतीय मूल की जिस अमेरिकी महिला को अमेरिका की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया गया है- दिव्या सूर्यदेवरा

खेल
·        इन्होंने स्टुटगार्ट कप टेनिस टूर्नामेंट में अपना 98वां एटीपी खिताब जीता – रोजरफेडरर
·        इंग्लैंड में ‘किया सुपर लीग’ में उपस्थित होने वाला पहली भारतीय क्रिकेटर होंगी - स्मृति मंधाना

सामान्य ज्ञान
·        भारत सरकार ने इस वर्ष के आखिर तक 175 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा संस्‍थापित क्षमता का लक्ष्‍य निर्धारित किया है - 2022
·        ग्रीनफील्ड एफडीआई निवेश के मामले में यह देश 2015 और 2016 में दुनिया में पहले स्थान पर था - भारत
·        सार्क विकास कोष (एसडीएफ) की स्थापना आठ सार्क सदस्य देशों के प्रमुखों द्वारा इस वर्ष में की गई थी - 2010
·        सस्टेनेबल गैस्ट्रोनोमी डे इस तारीख को मनाया जाता है - 18 जून
·        सस्टेनेबल गैस्ट्रोनोमी डे को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) द्वारा इस वर्ष में एक संकल्प के तहत की गयी - 2016


ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..