CURRENT AFFAIRS : 11-06-2018

बैंकिंग तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन गया है जिसके अंतर्गत   बैंकिंग जागरूकता,स्थैतिक जीके और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. आपको शीर्ष घटनाओं से अवगत  कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें आज की प्रमुख घटनाएं दी गई हैं !!

राष्ट्रीय
  • भारत और इस देश ने ब्रह्मपुत्र नदी के पानी के आंकड़ों के आदान-प्रदान और ग़ैर-बासमती चावल के निर्यात के बारे में दो समझौतों पर हस्ताक्षर किये - चीन
  • इस राज्य में स्थित सिनौली गांव में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) ने 5000 वर्ष पुराना रथ खोजा है - उत्तर प्रदेश
  • इस शहर का लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रवेश, सुरक्षा और बोर्डिंग बिंदुओं पर स्वचालित स्मार्ट चेहरे की पहचान प्रणाली रखने वाला भारत का पहला एयरपोर्ट बन जाएगा - वाराणसी
  • भारत में 2017-18 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) करीब इतने प्रतिशत बढ़कर 61.96 अरब डॉलर तक पहुंच गया है - 3%
  • रक्षा राज्य मंत्री डॉ, सुभाष भामरे ने इस राज्य के चुंगथांग के पास थेंग में देश के लिए एक राजमार्ग सुरंग को समर्पित किया है – सिक्किम
  •  केन्द्र सरकार द्वारा तैयार किए गए अपने तरह के पहले राष्ट्रीय आपदा जोखिम सूचकांक (national disaster risk index), जिसके द्वारा देश भर के 640 जिलों की जोखिम झेलने की क्षमता का आकलन किया गया है, में सबसे जोखिम वाले राज्य के रूप में सबसे ऊपर किस राज्य को रखा गया है? महाराष्ट्र (Maharashtra)
बैंकिंग
  • इस बैंक ने गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में आरबीआई के पूर्व गवर्नर एच आर खान को नियुक्त किया है - बंधन बैंक
  • 8 जून 2018 को केन्द्र सरकार ने गैर-निष्पादित परिसम्पत्तियों (non-performing assets - NPAs) की समस्या को हल करने के लिए एसेट रिकॉन्स्ट्रक्शन कम्पनियों (Asset Reconstruction Companies - ARCs) के गठन के उपाय के अध्ययन के लिए एक बैंकिंग समिति का गठन किया। सार्वजनिक क्षेत्र के तमाम बैंकों के बुरी तरह से घाटे की चपेट में आने की पृष्ठभूमि में गठित इस समिति की अध्यक्षता किसे सौंपी गई है? - सुनिल मेहता (पंजाब नेशनल बैंक)
अंतर्राष्ट्रीय
  • यह देश जॉर्डन का समर्थन करने के लिए खाड़ी सम्मेलन की मेजबानी करेगा - सऊदी अरब
  • जी-7 शिखर सम्मेलन मूल रूप से इस देश और उसके घनिष्ठ मित्र देशों—कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, फ्रांस और जापान का गुट है – अमेरिका
  •  दिग्गज जर्मन कम्पनी बायेर (Bayer AG) द्वारा 63 अरब डॉलर ($63 billion) की कीमत पर अधिग्रहण (merger) की प्रक्रिया 7 जून 2018 को पूरी हो जाने के बाद किस 117 वर्ष पुरानी अमेरिकी कृषि उत्पाद कम्पनी का ब्राण्ड नाम समाप्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है? मॉनसेण्टो (Monsanto)
व्यक्ति विशेष
  • इनके उपन्यास होम फायर को ‘वूमेंस प्राइज फॉर फिक्शन’ मिला है - कामिला शम्सी
खेल
  • इन्होंने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स का ख़िताब जीता है - सिमोना हालेप
  • इस देश में स्थित गिफू शहर में एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है – जापान
  • महिला एशिया कप 2018 के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने इस देश को 3 विकेट से हरा दिया – भारत
  • स्पेन (Spain) के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने 14 वर्षों में अपना 11वाँ फ्रेंच ओपन खिताब (French Open title) किस खिलाड़ी को 10 जून 2018 को फाइनल में हराकर जीत लिया? डॉमिनिक थाइम (Dominic Thiem)
सामान्य ज्ञान
  • जन-धन योजना को इस वर्ष में औपचारिक रूप में शुरू किया गया - 2014
  • इस पेंशन योजना को वर्ष 2015 में 18 से 40 आयु वर्ग के सभी खाताधारकों के लिये शुरू किया गया था - अटल पेंशन योजना
  • दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना इस मंत्रालय के अंतर्गत आती है - ग्रामीण विकास मंत्रालय
  • डब्ल्यूएचओ के मानकों के मुताबिक भारत के लिए प्रति लीटर पानी में यूरेनियम की मात्रा इतने माइक्रोग्राम तय की गई है - 30 माइक्रोग्राम


ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..