बैंकिंग तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता एक महत्वपूर्ण
स्तंभ बन गया है जिसके अंतर्गत   बैंकिंग जागरूकता,स्थैतिक
जीके और कर्रेंट अफेयर्स जैसे कई खंड शामिल हैं. आपको शीर्ष घटनाओं से अवगत  कराने हेतु दैनिक जीके अपडेट दिया गया है, जिसमें
आज की प्रमुख घटनाएं दी गई हैं !!
राष्ट्रीय
- भारत के इस राज्य में 31 जुलाई 2018 से पॉलिथिन को पूरी तरह
     निषिद्ध कर दिया जाएगा – उत्तराखंड
 - केन्द्र ने इस प्रतिबंधित संगठन की गतिविधियों पर राज्य
     सरकारों से रिपोर्ट मांगी है ताकि कट्टरपंथी छात्रों के इस समूह पर प्रतिबंध
     जारी रखने पर फैसला लिया जा सके – सिमी
 - कैबिनेट समिति ने इस वर्ष तक अतिरिक्त 118 एमडब्ल्यूपी
     ऑफ-ग्रिड सौर पीवी क्षमता हासिल करने के लिए ऑफ-ग्रिड और विकेंद्रीयकृत सौर
     पीवी अनुप्रयोग कार्यक्रम के तीसरे चरण को लागू किए जाने के लिए अपनी स्वीकृति
     दे दी – 2020
 - 31वें भारत – इंडोनेशिया समन्वित
     निगरानी (इंड-इंडो कॉर्पेट) अभियान के समापन समारोह के लिए यह आईएनएस और
     अंडमान तथा निकोबार कमान का एक डोर्नियर समुद्री गश्ती विमान बेलावन,
     इंडोनेशिया पहुंचा - आईएनएस कुलीश
 - भारत में वर्ष 2013
     से मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) में इतने प्रतिशत की महत्वपूर्ण कमी दर्ज की गई
     है - 22%
 - इस राज्य की सरकार
     ने राज्य के सभी पर्यटन स्थलों, पर्यटन विकास निगम के नियंत्रणाधीन होटलों,
     मोटलों, रेस्टोरेंट, कार्यालयों को तम्बाकूमुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया - झारखंड
 
बैंकिंग
- आरबीआई ने इस क्षेत्र के लिए एनपीए
     क्लॉसिफिकेशन नार्म्स में ढील दी है - एमएसएमई क्षेत्र
 - भारतीय रिजर्व बैंक ने कई
     राज्यों में परिचालन करने वाले बड़े शहरी सहकारी बैंकों को इन बैंक में बदलने
     की अनुमति दे दी है - लघु वित्तीय बैंक
 - इस अंतर्राष्ट्रीय
     वित्तीय संस्था ने 6000 करोड़ रुपये की लागत से जल संसाधन, नदी विकास एवं
     गंगा संरक्षण मंत्रालय की केंद्रीय क्षेत्र योजना को अनुमति प्रदान की है - विश्व बैंक
 
अंतर्राष्ट्रीय
- इस देश का फ्यूगो ज्वालामुखी आकाश में राख के घने बादल का
     निर्माण करने के बाद फट गया है – ग्वाटेमाला
 - डोनल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन के बीच 12 जून को होने वाली
     शिखर बैठक इस देश में सेनटोसा द्वीप में कैपेल्ला होटल में होगी – सिंगापुर
 
व्यक्ति विशेष
- यह सेज नीति का अध्ययन करने वाले
     समूह के प्रमुख होंगे - बाबा कल्याणी
 
खेल
- फीफा विश्व कप 2018 इस देश में आयोजित किया जायेगा - रूस
 
सामान्य ज्ञान
- भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण
     (बीएसआई) भारत सरकार के इस मंत्रालय के अधीन एक वनस्पति वैज्ञानिक संस्थान है
     - वन एवं पर्यावरण मंत्रालय
 - भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण
     (बीएसआई) की स्थापना इस वर्ष में की गयी थी – 1890
 - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का गठन इस वर्ष में
     किया गया था - 1928
 - भारतीय वाणिज्य एंव उद्योग मंडल (एसोचैम) का गठन इस वर्ष में
     किया गया था – 1920
 - स्पेनिश वैज्ञानिकों के अनुसार, यह पदार्थ शहरी अपशिष्ट जल से
     अधिकांश प्रदूषकों को हटा सकता है - सी 18-माइका-4
 - जीएसएलवी मार्क-III इस संस्थान द्वारा विकसित एक प्रक्षेपण वाहन (लॉन्च व्हीकल) है - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)
 



  
