Current Affairs : 26-03-2018

•    वह सार्वजानिक क्षेत्र की कम्पनी जिसके साथ मिलकर इसरो ने लिथियम ऑयन बैटरियां बनाने के लिए समझौता किया – भेल
•    पेड्रो पाब्लो कुजेन्स्की के इस्तीफा देने के बाद इन्हें हाल ही में पेरू का राष्ट्रपति बनाया गया - मार्टिन विजकार्रा
•    अमेरिका के बाद हाल ही में इस देश ने लोकप्रिय 457 वीज़ा कार्यक्रम समाप्त करने की घोषणा की – ऑस्ट्रेलिया
•    डोनाल्ड ट्रंप के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का नाम है - जॉन आर. बोल्टन

•    इन्हें हाल ही में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया - प्रोफेसर राकेश भटनागर
•    वह राज्य जहां हाल ही में ‘मिशन बियोंड’ आरंभ किया गया है – दिल्ली
•    इन्हें हाल ही में भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया – आर बी पंडित
•    देश के 17 राज्यों में 59 राज्यसभा सीटों पर हुए चुनावों में इस दल से सबसे अधिक मत हासिल किये – बीजीपी
•    फेसबुक डाटा लीक के चलते हाल ही में इस प्रसिद्ध कम्पनी ने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया – टेस्ला-स्पेसएक्स
•    वह बैंक जिसने अपने एटीएम कार्डधारकों को कार्ड ऑन-ऑफ़ करने की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की – एसबीआई

•    हाल ही में 7वीं महिला विज्ञान कांग्रेस का इस स्थान पर उद्घाटन किया गया – इंफाल

•    हाल ही में इस संशोधन विधेयक के तहत राजनीतिक दलों को विदेशी चंदा मिल सकेगा - फॉरन कॉन्ट्रिब्यूशन (रेग्युलेशन) एक्ट-2010

•    वह राज्य जहां सबजेनुस टिलोमेरा जलीय कीटों की नई प्रजाति खोजी गई है – नागालैंड

•    वह समुदाय जिसे कर्नाटक सरकार ने अलग धर्म की मान्यता के सुझाव को मंजूरी दी – लिंगायत

•    बाज़ार नियामक सेबी ने आयकर जानकारी देने में नियमों का उल्लंघन करने पर मीडिया कंपनी एनडीटीवी पर कितने लाख रुपये का जुर्माना लगाया है- 10 लाख

•    जिस देश ने सांप्रदायिक हिंसा के बाद देशभर में लगाए गए आपातकाल को 18 मार्च 2018 को हटा लिया- श्रीलंका

•    जिस देश के अटॉर्नी जनरल ने रोहिंग्या मसले को लेकर म्यांमार की नेता आंग सान सू ची पर मानवता के खिलाफ अपराध का मुकदमा चलाए जाने की वकीलों की मांग खारिज कर दी है- ऑस्ट्रेलिया
•    कैपिटलाइन के आंकड़ों और सालाना रिपोर्टों के विश्लेषण में भारत में सीईओ और कर्मचारियों की सैलरी में इतना अंतर बताया गया – 243 गुना

•    भारत और फ्रांस के मध्य गोवा में आयोजित नौसेनिक युद्धाभ्यास का नाम है – वरुण-2018

•    कविता संग्रह 'अकाल में सारस' के रचयिता का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – केदारनाथ सिंह

•    निदहास ट्रॉफी टी-20 सीरीज में प्रदर्शन के बाद इस गेंदबाज़ को आईसीसी रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है – यजुवेंद्र चहल

•    वह देश जहां आईएस आतंकियों द्वारा 39 भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि की गई है – इराक

•    कर्नाटक के लिंगायत की भांति झारखंड के इस समुदाय ने अलग धर्म की मान्यता दिए जाने के लिए मांग रखी है – सरना

•    सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गये एक निर्णय में इस अधिनियम के तहत अपराध की स्थिति में पब्लिक सर्वेंट की जांच से पहले तत्काल गिरफ्तारी नहीं होगी – एससी/एसटी अधिनियम-1989

•    ब्रेक्सिट के बाद ट्रांजिशन पीरियड के लिए यूरोपियन यूनियन तथा ब्रिटेन में इतने माह के लिए समझौता किया गया है – 21 माह

•    वह सरकारी ईकाई जिसने हाल ही में एसएटीएच-शिक्षा रोडमैप 2018-2020 जारी किया – नीति आयोग

•    वह देश जहां उबर द्वारा बनाई गई पहली ड्राईवरलेस कार से देश में दुर्घटना हुई है – अमेरिका
•    केंद्र सरकार ने 20 मार्च 2018 को झारखंड के जिस जिले में प्लास्टिक पार्क की स्थापना को मंजूरी दे दी हैं- देवघर

•    विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देशभर के जितने शैक्षणिक संस्थानों को स्वायत्तता प्रदान करने का फैसला लिया है-60

•    जिस राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष शांताराम नाइक ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के महाधिवेशन में दिए भाषण से प्रेरित होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- गोवा
 
•    स्वास्थ्य मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर बताया है कि सरकार को तपेदिक (टीबी) के मामलों की जानकारी नहीं देने पर चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और फार्मासिस्टों को जितने साल तक की जेल हो सकती है- दो साल

•    भारतीय रेल ने जिस देश की रेलवे को 18 माइक्रोप्रोसेसर नियंत्रित भारतीय रेल इंजन सौंपा है- म्यांमार

•    जिस राज्य के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को ओड़िशा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है- बिहार

•    भारतीय रेल प्रतिष्ठानों में कार्यरत रहते हुए अप्रेंटिस पूरी कर चुके हितधारकों के लिए रेलवे में नौकरी के लिए जितने प्रतिशत पद आरक्षित किए गए हैं-20 प्रतिशत

•    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 20 मार्च 2018 को राष्ट्र पति भवन में आयोजित एक समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की जितने शख्सियतों को वर्ष 2018 के पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया-43

•    जिस देश के राष्ट्रपति और देश की चांसलर आंग सान सू ची के करीबी हतिन क्याव ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है- म्यांमार

•    जिस देश के सरकार ने स्कूली लड़कियों के बॉक्सिंग और रग्बी खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है- टोंगा
•    वह देश जिसने हाल ही में स्वीकार किया कि उसने 2007 में सीरिया के एक संदिग्ध परमाणु रिएक्टर पर हमला किया था – इज़राइल

•    राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का बीमा कवर दिया जायेगा. इसका लाभ मिलेगा - 10 करोड़ लोगों को

•    राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा के लिए आरंभ किये गये इस अभियान को हाल ही में 2020 तक के लिए जारी रखने की मंजूरी दी गई – RUSA

•    पेरू के राष्ट्रपति जिन्होंने हाल ही में अपना इस्तीफा सौंप दिया - पेड्रो पाब्लो कुजेन्स्की

•    वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म जहां से कैम्ब्रिज एनालिटिका ने 5 करोड़ यूज़र्स का डाटा चुराकर अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनावों को प्रभावित किया – फेसबुक

•    दिल्ली सरकार द्वारा पेश किये गये 2018-19 बजट में इतनी राशि शिक्षा के लिए आवंटित की गई है - 13997 करोड़ रुपये

•    संसद ने 'टैक्स फ्री ग्रेच्युटी' की सीमा बढ़ाकर इतनी करने की घोषणा की है – 20 लाख रुपये

•    सरोगेसी सुविधा के इच्छु्क प्रजनन क्षमता से वंचित विवाहित दंपत्तियों के लाभ हेतु इस विधेयक में संशोधन किया गया - सरोगेसी (नियमन) विधेयक, 2016

•    केन्द्री य मंत्रिमंडल ने विदेशों में रहने वाले भारतीयों के इस फाउंडेशन को बंद करने की मंजूरी दे दी – भारत-विकास फाउंडेशन

•    सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी जिसने पुणे में डीजल की घर तक आपूर्ति (होम डिलिवरी) की प्रायोगिक शुरुआत की है – इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
 
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..