Current Affairs : 19-10-2021

रक्षा

  • आठ देशों (अमेरिका, जर्मनी, इटली, ब्रिटेन, फ्रांस, भारत और ग्रीस) की वायु सेनाओं ने _____ में 18 अक्टूबर 2021 को 12 दिनों तक चलने वाले "ब्लू फ्लैग" नामक अंतरराष्ट्रीय हवाई युद्ध अभ्यास की शुरुआत की - इज़राइल

अंतरराष्ट्रीय

  • अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) की चौथी आम सभा आभासी माध्यम से 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2021 तक की अवधि में आयोजित की गयी है, और इसकी अध्यक्षता _____ (ISA सभा के अध्यक्ष) कर रहे है - आर. के. सिंह (बिजली, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री, भारत सरकार)
  • नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (भारत सरकार), विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) ने _________ पर आधारित एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये, जो पूरे विश्व में बिजली की आपूर्ति करने वाला एक अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड होगा – OSOWOG (वन सन वन वर्ल्ड वन ग्रिड) पहल
  • भारत के _______ को लंदन में "क्लीन अवर एयर" श्रेणी में प्रिंस विलियम द्वारा घोषित पहले ‘अर्थशॉट प्राइज़’ (1 दसलाख पौंड का पुरस्कार) का विजेता नामित किया गया - ताकाचर (विद्युत मोहन के नेतृत्व में दिल्ली स्थित उद्यम की कृषि अपशिष्ट पुनर्चक्रण परियोजना)

राष्ट्रीय

  • 18 अक्टूबर 2021 को, _____ और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DoT) ने देश भर में संचार नेटवर्क के आधुनिकीकरण और विस्तार पर मुख्य ध्यान देने के साथ दूरसंचार क्षेत्र में एक साथ काम करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये - रेलटेल कॉर्पोरेशन
  • ____ ने 18 अक्टूबर 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन की अध्यक्षता की - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

व्यक्ति विशेष

  • 18 अक्टूबर 2021 से राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (NRDC) के नये अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक – कोमोडोर अमित रस्तोगी (सेवानिवृत्त)
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा घोषित क्रीड़ा और स्वास्थ्य के लिए सद्भावना दूत - डिडिएर ड्रोग्बा (कोटे डी आइवर के फुटबॉल खिलाड़ी)
  • 'ऑल अबाउट अल्कोहोल' नामक मद्य को समर्पित भारत का पहला संग्रहालय _____ गांव में स्थापित किया गया – कैंडोलिम, गोवा

राज्य विशेष

  • पोर्ट ब्लेयर के कालापानी में स्थित अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की तीसरी सबसे ऊंची द्वीप चोटी “हैरियट पर्वत” का नाम बदलकर ____ कर दिया जायेगा - 'मणिपुर पर्वत'
  • केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शहा ने ____ में 'आजाद हिंद फौज पुल' का उद्घाटन किया - अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
  • जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने 18 अक्टूबर 2021 को _____ के साथ स्थावर संपदा विकास, औद्योगिक पार्कों, आईटी टॉवर, बहुउद्देशीय टॉवर, रसद, चिकित्सा महाविद्यालय, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से संबंधित परियोजनाओं के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये - दुबई सरकार
  • दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 18 अक्टूबर 2021 को वायु प्रदूषण से निपटने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार के '_____' अभियान की शुरुआत की - 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ'

ज्ञान-विज्ञान

  • नीति आयोग ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सहयोग से भारत का एक व्यापक भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIS) ऊर्जा मानचित्र विकसित किया है, जिसे ____ कहा जाता है – भारतीय भू-स्थानिक ऊर्जा मानचित्र (Geospatial Energy Map of India)

सामान्य ज्ञान

  • बहुक्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (BIMSTEC) - स्थापना: 6 जून 1997; सचिवालय: ढाका, बांग्लादेश; सदस्य: बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड
  • मेकाँग-गंगा सहयोग - स्थापना: 10 नवंबर 2000; सदस्य: भारत, थाईलैंड, म्यांमार, कंबोडिया, लाओस और वियतनाम
  • पूर्वी एशिया के समुद्रों के लिए पर्यावरणीय प्रबंधन में भागीदारी (PEMSEA) - स्थापना: वर्ष 1994; मुख्यालय: क्विज़ोन शहर, फिलीपींस
  • दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (SAARC) - स्थापना: 8 दिसंबर 1985; सचिवालय: काठमांडू, नेपाल; सदस्य: 17
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..