Current Affairs : 23-08-2021

 

महत्वपूर्ण दिन

  • विश्व संस्कृत दिवस - 22 अगस्त
  • गुलाम व्यापार और उसके उन्मूलन के स्मरण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस - 23 अगस्त

रक्षा

  • 'एक्सरसाइज़ मालाबार-21' नामक वार्षिक नौअभ्यास ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेनाओं के बीच  _____ में उत्तरी प्रशांत महासागर में 26 अगस्त से 29 अगस्त 2021 तक की अवधि में आयोजित किया जाएगा - संयुक्त राज्य अमेरिका

अर्थव्यवस्था

  • नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (NCDEX) द्वारा लॉन्च किया गया एग्री कमोडिटी बास्केट में भारत का पहला क्षेत्रीय सूचकांक – गुआरएक्स (GUAREX)

अंतरराष्ट्रीय

  • 22 अगस्त 2021 से आरंभ हुए, इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ जियोमैग्नेटिज्म एंड एरोनॉमी (IAGA) - इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ सीस्मोलॉजी एंड फिजिक्स ऑफ द अर्थ इंटीरियर (IASPEI) के संयुक्त वैज्ञानिक सम्मेलन की मेजबानी _____ द्वारा भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सहयोग से की जा रही है - CSIR-राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (NGRI), हैदराबाद, तेलंगाना
  • 20 सितंबर से 23 सितंबर 2021 तक को जिनेवा (स्विट्जरलैंड) में होने वाले विश्व आर्थिक मंच (WEF) के वार्षिक शाश्वत विकास प्रभाव शिखर सम्मेलन का विषय - "शेपिंग ऍन इक्विटेबल, इनक्लूसिव एंड सस्टेनेबल रिकवरी"

राष्ट्रीय

  • _______ को 20 अगस्त 2021 को दिल्ली में आयोजित 7 वें इंटरनेशनल टुरिज़म एक्सपो एण्ड कॉन्क्लेव में सर्वश्रेष्ठ वन्यजीव और पारिस्थितिकी पर्यटन राज्य के रूप में सम्मानित किया गया है - मध्य प्रदेश
  • गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण ____ में किया जा रहा है - उत्तर प्रदेश
  • केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के एक भाग के रूप में _____ तक ‘आइकॉनिक वीक’ समारोह मनाएगा - 23 से 29 अगस्त 2021
  • केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने 23 अगस्त 2021 को नई दिल्ली में ______ का शुभारंभ किया, जिसमे केन्द्रीय सरकार की ब्राउनफील्ड अवसंरचना परिसंपत्तियों की चार-वर्षीय पाइपलाइन का समावेश है - राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (National Monetisation Pipeline)
  • केन्द्रीय औषधि प्रयोगशाला के रूप में उन्नयन के लिए भारत सरकार द्वारा पहचाने गए जैव प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत दो स्वायत्त संस्थान - राष्ट्रीय पशु जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (NIAB), हैदराबाद और राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केंद्र (NCCS), पुणे
  • ______ को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से एनर्जी एण्ड एनवायरनमेंट फाउंडेशन द्वारा प्लेटिनम श्रेणी में "एनर्जी एनवायरनमेंट फाउंडेशन ग्लोबल इनोवेशन इन वॉटर टेक्नोलॉजी अवार्ड 2021" पुरस्कार प्राप्त हुआ - हरियाणा सिंचाई और जल संसाधन विभाग

व्यक्ति विशेष

  • वर्ष 2021-22 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के तीन नए कार्यकारी निदेशक - अजय कुमार, ए. के. चौधरी और दीपक कुमार

क्रीडा

  • भारतीय धावक _____ ने नैरोबी में खेले जा रहे ‘विश्व एथलेटिक्स U20 चैंपियनशिप’ में पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता - अमित खत्री (स्वर्ण पदक विजेता: केन्या के हेरिस्टोन वान्योनी)

राज्य विशेष

  • चेन्नई (तमिलनाडु की राजधानी) ने ____ को मद्रास दिवस मनाया - 22 अगस्त 2021
  • 22 अगस्त 2021 से मणिपुर के नए राज्यपाल - ला गणेशन

ज्ञान-विज्ञान

  • एकल उपयोग वाले प्लास्टिक को कम करने के लिए, ______ ने "इकोलास्टिक" नामक पर्यावरण के अनुकूल जैवअवक्रमणीय थैलिया विकसित की, जो मकई के स्टार्च से बने होते हैं जो 90 दिनों के भीतर स्वाभाविक रूप से अवक्रमण हो जाते हैं - रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)
  • _____ के शोधकर्ताओं ने पहली स्वदेशी सेमीकंडक्टर मेमोरी तकनीक का आविष्कार किया है, जिसे भारत में 180 नैनोमीटर नोड की वाणिज्यिक इकाई में विनिर्माण के लिए अपनाया जा सकता है - भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई (IIT-B)

सामान्य ज्ञान

  • जैव विविधता विषयक सम्मेलन - हस्ताक्षरीत: 5 जून 1992; प्रभावी: 29 दिसंबर 1993
  • मरुस्थलीकरण के खिलाफ लड़ाई का संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCCD) - हस्ताक्षरीत: 14 अक्टूबर 1994; प्रभावी: 26 दिसंबर 1996
  • वन्य जीवों एवं वनस्पतियों का अवैध व्यापार पर निर्देशित सहकारी प्रवर्तन प्रचालन विषयक लुसाका समझौता - हस्ताक्षरीत: 8 सितंबर 1994; प्रभावी: 10 दिसंबर 1996
  • अंतरराष्ट्रीय जलधारा के गैर- नौचालन उपयोगों का कानून विषयक सम्मेलन (जलधारा सम्मेलन) - हस्ताक्षरीत: 21 मई 1997; प्रभावी: 17 अगस्त 2014
  • सूचना के लिए पहुँच, निर्णय लेने में सार्वजनिक भागीदारी तथा पर्यावरण मामलों में न्याय तक पहुँच विषयक सम्मेलन को स्वीकृति - 25 जून 1998
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..