Current Affairs : 12-09-2018

राष्ट्रीय

  • भारत के इस राज्य में 10 सितम्बर को बिम्सटेक देशों के संयुक्त सैन्य अभ्यास की शुरुआत हुई -महाराष्ट्र में पुणे
  • भारतीय वायुसेना के बेस से 10 सितम्बर को इस लड़ाकू विमान के लिए हवा में ईंधन (तरल ईंधन) भरने का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया -एलसीए तेजस एमके-1

अंतर्राष्ट्रीय

  • यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की दूसरी सभा इस देश में आयोजित की गयी -इथियोपिया
  • पेरू को स्वर्ण से बना एक प्राचीन अंतिम संस्कार (funeral) मास्क इस देश से वापस मिल गया है -जर्मनी

बैंकिंग

  • RBI द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद 1.9% से बढ़कर अप्रैल-जून की अवधि में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का चालू खाता घाटा (CAD) एक-चौथाई बढ़कर इतना हो गया है -2.4%
  • भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर ___ ने बैंकों के डूबे कर्ज (एनपीए) के लिए मनमोहन सिंह के नेतृत्व में चलने वाली यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है -रघुराम राजन

व्यक्ति विशेष

  • इस न्यायमूर्ति ने नेपाल के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली -ओम प्रकाश मिश्रा
  • ओडिया कवि ___ को उनके कविता संग्रह 'मिश्रा ध्रुपद' के लिए प्रतिष्ठित 'सरला पुरस्कार' से सम्मानित किया जाएगा -सतरुघना पांडव

खेल

  • ट्रिपल जंप के एथलीट __ ने आईएएएफ कांटिनेंटल कप में 9 सितम्बर को कांस्य पदक जीता और वह इस टूर्नामेंट में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं -अरपिंदर सिंह
  • आईएएएफ कांटिनेंटल कप में ट्रिपल जंप स्पर्धा में इस एथलीट ने 17.59 मीटर कूद के साथ स्वर्ण पदक जीता -क्रिस्टियन टेलर (अमेरिका)

सामान्य ज्ञान

  • ‘बकरियों में महामारी‘ या ‘बकरी प्लेग‘ के नाम से इस बीमारी को जाना जाता है -पीपीआर (पेस्ट डेस पेटिट्स रोमिनेंट्स)
  • यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का मुख्यालय इस देश में है -स्विज़रलैंड (बर्न)
  • इथियोपिया के राष्ट्रपति का नाम है -मुलातु तेशोम
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..