Current Affairs : 11-007-2018

राष्ट्रीय

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति मून जे इन ने दुनिया में सबसे सैमसंग के मोबाइल विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन ____ किया - नोएडा में
  • प्लास्टिक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी का केंद्रीय संस्थान ____ मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है -रसायन और उर्वरक मंत्रालय
  • जुलाई 2018 में, प्लास्टिक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईपीईटी) देश के भीतर इतने स्थान से संचालित है -32
  • भारत स्मार्ट सिटी इंटर्नशिप (आईएससीआई) कार्यक्रम और स्मार्ट सिटीज डिजिटल पेमेंट्स अवार्ड्स 2018 एएमआरयूटी (AMRUT) के तहत पायलट आधार पर ___ शहरों में लागू किया जाएगा - 25
  • स्मार्ट सिटी मिशन, भारत सरकार द्वारा एक शहरी नवीनीकरण और पुनर्वितरण कार्यक्रम है। इस मिशन के तहत ___ शहर विकसित किए जाएंगे -100
  • एक अधिकारित विशेषज्ञ समिति (ईईसी) ने अपनी रिपोर्ट में 'उत्कृष्ट संस्थान' के रूप में ___ संस्थानों का चयन करने की सिफारिश की -6
  • भारतीय रेलवे ने पश्चिमी रेलवे _____ डिवीजन से पहली डबल स्टैक ड्वार्फ कंटेनर सेवा पेश की -राजकोट
  • भारतीय पर्यटन व अतिथि सत्कार परिसंघ के सहयोग से पर्यटन मंत्रालय 'भारत पर्यटन मार्ट' (आईटीएम) का आयोजन ___ करेगा -नई दिल्ली

अंतर्राष्ट्रीय

  • ब्रिटेन की विदेश मंत्री ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया, इनका नाम है -बोरिस जॉनसन
  • इस देश ने भारत से आयात होने वाली दवाइयों पर टैक्स घटाया –चीन

बैंकिंग

  • हाल ही में, एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भोजपुर क्षेत्र में ___ नहर की अस्तर परियोजना के लिए मंजूरी दे दी है -सोन नहर
  • लाला लाजपत राय के प्रयासों से शुरू किया गया बैंक है - पंजाब नेशनल बैंक

विज्ञान

  • अंतरिक्ष संगठन ने अंतरिक्ष यात्री बचाव प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया – इसरो
  • नोबल गैस कहलाती है ___ -हीलियम

खेल

  • भारत की जिमनास्ट दीपा कर्मकार ने तुर्की में मेर्सिन में एफआईजी आर्टिस्टिक जिमनास्टिक वर्ल्ड चैलेंज कप के ___ इवेंट में स्वर्ण पदक जीता- वॉल्ट
  • ड्रग्स ओवरडोज की वजह से 23 साल के भारतीय कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गयी, इनका नाम है - चरन सिंह

सामान्य ज्ञान

  • SAIL का पूरा नाम है - स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड
  • कथक कली राज्य का नृत्य है - केरल
  • कारगिल युद्ध के समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे - नवाज शरीफ

ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..