Current Affairs : 10-07-2018

बैंकिंग
  • 10 रुपये के नोट पर ____ हस्ताक्षर होते हैं -आरबीआई के गवर्नर के 
  • भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज हैं -बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
राष्ट्रीय
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) ____ मंत्रालय के अधीन है -आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
  • नागौर, झलवार, चित्तौड़गढ़, किशनगढ़ और सजानगढ़ में ग्रीन कवर के विस्तार के लिए _________ मिशन के तहत एक परियोजना का संचालन किया जा रहा है -अमृत मिशन
  • जुलाई 2018 में राष्ट्रीय हरित अधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया -आदर्श कुमार गोयल को
  • केंद्र सरकार ने मुदुमलाई टाइगर रिजर्व (एमटीआर) के आसपास के क्षेत्र को इको-सेंसिटिव जोन (ईएसजेड) के रूप में घोषित कर दिया है। एमटीआर इस राज्य में स्थित है -तमिलनाडु
अंतर्राष्ट्रीय
  • सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) 9-10 जुलाई, 2018 के दौरान राज्य में अंतर्राष्ट्रीय गोल मेज सम्मेलन का आयोजन कर रहा है - नई दिल्ली
  • मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस देश में 17वें विश्व संस्कृत सम्मेलन का उद्घाटन किया -वैंकूवर, कनाडा
खेल
  • विश्व स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट हैं –दीपा कर्माकर
  • टी-20 क्रिकेट में 50 से ज्यादा कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी का नाम है -महेंद्र सिंह धोनी
व्यक्ति विशेष
  • जे. एन. साधू, अनुभवी पत्रकार का निधन हो गया है। वह ___ समाचार पत्र से जुड़े थे -इंडियन एक्सप्रेस
  • नई शिक्षा नीति तैयार करने के लिए बनाई गई समिति का प्रमुख हैं -के. कस्तुरिरंगन
विज्ञान
  • शुष्क वायु में ध्वनि की चाल है -332 मीटर प्रति सेकंड
  • ध्वनि तरंग का वेग सबसे अधिक ___ में होता है - ठोस में
सामान्य ज्ञान
  • एनजीटी का पूरा नाम है - नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल
  • अनिर्बान लाहिड़ी खेल से सम्बंधित हैं -गोल्फ
ADMISSION OPEN -> Special Foundation Batch for All Banking Exams, Starts from: 1 March| Timing: 10:00 AM | Regular Live Classes Running on Safalta360 App. Download Now | For more infomation contact us on these numbers - 9828710134 , 9982234596 .

TOP COURSES

Courses offered by Us

Boss

BANKING

SBI/IBPS/RRB PO,Clerk,SO level Exams

Boss

SSC

WBSSC/CHSL/CGL /CPO/MTS etc..

Boss

RAILWAYS

NTPC/GROUP D/ ALP/JE etc..

Boss

TEACHING

REET/Super TET/ UTET/CTET/KVS /NVS etc..