(e) इनमे से कोई नहीं
(a) 16 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 14 वर्ष
(d) 18 वर्ष
(e) 24 वर्ष
Q7. समर्थ की आयु अपनी बेटी त्रिशा की आयु की पांच गुनी है और समर्थ की पत्नी फाल्गुनी की आयु त्रिशा से 26 वर्ष अधिक है.10 वर्ष पूर्व समर्थ की आयु के तीन गुने और फाल्गुनी की आयु के दोगुने के बीच का अंतर 42 वर्ष है.12 वर्ष बाद फाल्गुनी की आयु और 2 वर्ष बाद समर्थ की आयु का अनुपात ज्ञात कीजिये
(a) 23 : 21
(b) 24 : 29
(c) 19 : 23
(d) 21 : 25
(e) 18 : 23
Q8. 6 लीटर पानी में से जो 5% नमक युक्त है,एक लीटर पानी वाष्पीकृत हो जाता है. शेष मिश्रण में नमक का प्रतिशत ज्ञात कीजिये ?
(a) 8%
(b) 10%
(c) 6%
(d) 5%
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. दो आदमी एक कार्य को 1400 रूपये में पूरा करने की जिम्मेदारी लेते हैं. पहला आदमी 7 दिनों में इस कार्य को पूरा कर सकता है जबकि दूसरा आदमी अकेले कार्य करते हुए इसे 8 दिनों में पूरा कर सकता है. यदि वे एक साथ कार्य करते हुए इसे तीन दिन में पूरा करते हैं. उनके बीच प्राप्त राशि को कैसे विभाजित किया जाना चाहिए?
(a)600 रूपये, 550 रूपये, 250 रूपये
(b) 600 रूपये, 525 रूपये, 275 रूपये
(c) 600 रूपये, 500 रूपये, 300 रूपये
(d) 500 रूपये, 525 रूपये, 375 रूपये
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. तीन कंटेनरों A, B और C में बराबर मात्रा क्रमश:पानी, दूध और अम्ल शामिल है. A की सामग्री का 10% निकाला जाता है और B में डाला जाता है तो, B से भी समान मात्रा निकाली जाती है और C में स्थानांतरित किया जाता है. कंटेनर A में पानी की मात्रा का कंटेनर C में मिश्रण की कुल मात्रा से अनुपात कितना है
(a) 37:30
(b) 31:30
(c) 37:35
(d) 30:37
(e) इनमे से कोई नहीं